knn24news/ रायपुर। डीएसपी से एडिशनल एसपी की सुची फ़िलहाल अटक गई है। 24 नाम को लेकर कहीं कोई गतिरोध नहीं है, पर तीन के अभिलेख को लेकर क्वेरी की वजह से पूरी सुची पर ब्रेक लग गया है। कल देर शाम यह खबरें थी कि सूची आज जारी हो जाएगी लेकिन यह सुची फ़िलहाल “वेटिंग इन क्यू” की स्थिति में है। तीन के अभिलेखों को लेकर कुछ व्यवस्थागत प्रश्न हैं जिसके स्पष्ट होने पर ही सुची अंतिम रुप से सार्वजनिक की जाएगी।

कल ACS गृह, DGP समेत पाँच अधिकारियों के पैनल ने डीपीसी की बैठक की थी, कल डीपीसी के बाद एडिशनल एसपी बनने वालों की संख्या को लेकर भी अलग अलग आंकडे सामने आए थे। ये आँकड़ा अब 27 बताया गया है।