Dularchand murder case: दुलारचंद हत्याकांड में नया मोड़, पुलिस ने अनंत सिंह को किया गिरफ्तार

Dularchand murder case पटना/बाढ़: बिहार की राजनीति में भूचाल लाते हुए, मोकामा विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पटना पुलिस ने शनिवार देर रात दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब चुनाव प्रचार अपने चरम पर है, और पुलिस ने इसे एक बड़े और सुनियोजित ऑपरेशन के तहत अंजाम दिया।

PM Modi Raipur: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव से पहले नवा रायपुर पहुंचे मोदी, विधानसभा भवन का करेंगे लोकार्पण

 150 पुलिसकर्मियों का विशाल दल और SSP की कमान

गिरफ्तारी की जानकारी पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने रविवार तड़के लगभग 1:30 बजे जिलाधिकारी (DM) त्यागराजन के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। एसएसपी ने बताया कि यह कार्रवाई बाढ़ स्थित अनंत सिंह के आवास पर की गई, जहाँ लगभग 150 पुलिसकर्मियों की एक भारी टुकड़ी ने आधी रात को घेराबंदी की।

“हमने शुरुआती जांच और चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर कार्रवाई की है। हमें साक्ष्य मिले हैं कि हत्या के वक्त अनंत सिंह घटनास्थल पर अपने सहयोगियों के साथ मौजूद थे। इसीलिए उन्हें मुख्य आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है।” – कार्तिकेय शर्मा, एसएसपी, पटना

नीलिमा साहू की बड़ी उपलब्धि: UPSC में पहले ही प्रयास में हासिल की सफलता

 9 घंटे तक रंगदारी सेल में पूछताछ

गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह को पटना लाया गया। खबर के अनुसार, उन्हें सीधे रंगदारी सेल में ले जाया गया, जहाँ उनसे हत्या से जुड़े घटनाक्रमों पर 9 घंटे तक गहन पूछताछ की गई। पुलिस ने इस मामले में अनंत सिंह के दो सहयोगियों, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम, को भी गिरफ्तार किया है।

 हत्याकांड का संदर्भ

यह मामला 30 अक्टूबर को मोकामा टाल क्षेत्र में हुए एक हिंसक झड़प और गोलीबारी से जुड़ा है, जिसमें जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव (75 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी गई थी। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह झड़प प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हुई थी, जिसमें पहले पथराव हुआ और बाद में गोलीबारी और वाहन से कुचलने की घटना हुई। दुलारचंद यादव के पोते द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अनंत सिंह समेत पाँच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था।

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सबूत

एसएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि हुई है कि मृतक को कठोर और कुंद वस्तु से अत्यधिक चोटें आई थीं, जिससे उनके हृदय और फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा, और टखने में गोली भी लगी थी। पुलिस को घटना स्थल से रेलवे ट्रैक पर इस्तेमाल होने वाले पत्थर भी मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हमले की पहले से योजना बनाई गई थी। मामले की जांच अब CID संभाल रही है।

 चुनावी माहौल पर असर

यह गिरफ्तारी चुनाव से ठीक पहले हुई है, जिससे मोकामा का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। अनंत सिंह, जो JDU के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, को इलाके का एक बड़ा बाहुबली माना जाता है। गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह ने सोशल मीडिया पर “सत्यमेव जयते” लिखकर पोस्ट किया और कहा कि “चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी।” इस घटना के बाद चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए पटना ग्रामीण एसपी सहित तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है और उन्हें हटा दिया है।