रेल डाबरी में दुर्गा उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी मां आदिशक्ति की विधिवत स्थापना की गई है। पूरे ग्राम में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल है। मां दुर्गा की इस पावन प्रतिमा की स्थापना के साथ ही गांव में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। आसपास के गांवों नवाडीह, तरदा, लोटनापारा और नेवसा से भी बड़ी संख्या में भक्तगण मां के दर्शन करने के लिए रेल डाबरी आ रहे हैं।

दुर्गा उत्सव समिति ने न केवल विधिपूर्वक मां दुर्गा की स्थापना की है, बल्कि पूरे आयोजन को विशेष रूप से सजाया और सुसज्जित किया है। पंडाल को आकर्षक रोशनी और रंगीन सजावट से सजाया गया है, जो सभी को आकर्षित कर रहा है। भक्तजन बड़ी श्रद्धा के साथ मां आदिशक्ति के दर्शन कर रहे हैं और अपने परिवार की सुख-समृद्धि और गांव की खुशहाली के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।