कोरबा में हाथियों का आतंक : बालको-लेमरू वनमंडल दो अलग-अलग स्थानों पर बंटे हाथियों का दल बीती रात फिर कोरई के कदमझरिया में एक साथ मिल गए

कोरबा। वनमंडल कोरबा के लेमरू रेंज में बीती रात हाथियों के दो दल एक साथ मिल गए। कोरई के कदमझरिया इलाके में 13 हाथियों का बड़ा दल, जिसमें एक नन्हा शावक भी शामिल है, देखा गया है। ड्रोन कैमरे से लोकेशन का पता चलते ही लेमरू और बालको रेंज के वन अधिकारी सतर्क हो गए हैं।

हाथियों का यह दल एतमानगर रेंज से होते हुए बालको के जंगल और फुटका पहाड़ के रास्ते लेमरू पहुंचा है। पिछले दो दिनों से हाथियों का यह दल लेमरू के जंगल में लगातार विचरण कर रहा है। हालांकि अभी तक हाथियों ने कोई बड़ा नुकसान नहीं किया है, क्योंकि जंगल में पर्याप्त पानी और चारा उपलब्ध है।

वहीं, करतला रेंज के चिकनीपाली जंगल में भी 6 हाथियों का एक अन्य दल डेरा जमाए हुए है। वन विभाग की टीम दोनों दलों पर लगातार नजर बनाए हुए है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।