कोरबा। शहर के पुष्पांजलि कॉम्पलेक्स में ठेला नंबर 11 के नाम से आबंटित जगह पर गली का अतिक्रमण कर पक्की दुकान बनाए जाने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता भुनेश्वरी कुमारी ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुए इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।
ठेले की जगह पक्की दुकान का निर्माण
शिकायत में बताया गया है कि धर्मेश कड़वे ने ठेला नंबर 11 के नाम पर अनुमति ली थी, लेकिन आम रास्ते और गली के हिस्से में कब्जा कर पक्की दुकान बना ली गई है। यह दुकान “लाडला मोबाइल रिपेयरिंग” के नाम से चलाई जा रही है और 8000 रुपये प्रतिमाह किराए पर दी जा रही है।
आम जनता को हो रही परेशानी
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस अतिक्रमण के कारण काशी नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाके में कोई भी वाहन, यहां तक कि छोटी गाड़ियां भी नहीं जा पा रही हैं। ऐसे में आगजनी या अन्य किसी आपदा की स्थिति में फायर ब्रिगेड और अन्य बचाव दलों के वहां पहुंचने में असमर्थता होगी, जिससे बड़ी जनहानि का खतरा बना हुआ है।
अतिक्रमण हटाने की मांग
भुनेश्वरी कुमारी ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि अतिक्रमण प्रभारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जाएं और आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य जनसुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।
शासन और प्रशासन का रुख
ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, और नगरीय निकाय मंत्री को भी भेजी गई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करता है और कब तक आम जनता को इस समस्या से राहत मिलती है।