रायपुर. कहते हैं बच्चे जैसा देखते, सुनते और पढ़ते हैं वैसा ही वह सीखते और अपने जीवन में उन्हीं बातों को अपनाते हैं. यह बात एक गुरु से बेहतर और कौन जान सकता है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रायपुर के रामनगर स्थित शासकीय गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला की ये टीचर अपने पढ़ाई के तरीके को लेकर काफी चर्चा में हैं.स्कूल में बच्चे रोज स्कूल यूनिफार्म पहनकर आएं और अच्छे से पढ़ाई करें. इस बदलाव के लिए स्कूल की टीचर जान्हवी यदु ने एक अलग ही तरीका अपनाया, जो चर्चाओं के विषय बना हुआ है. सभी लोग उनके इस तरीके की तरीफ कर रहे हैं. जान्हवी यदु ने खुद ही स्कूल यूनिफार्म में स्कूल आना शुरू कर दिया. बस फिर क्या था, सब बच्चे टीचर को यूनिफॉर्म में देखकर खुद ही हर रोज यूनिफार्म ड्रेस में आने लगे.बच्चों को बेहतर शिक्षा देने और उनमें अनुशासन का भाव जगाने के उद्देश्य से जान्हवी यदु ने स्कूली बच्चों जैसी स्कूल यूनिफार्म पहनकर आना शुरू किया तो बच्चे भी खुश होकर उनके साथ पढ़ाई करने लगे. कक्षा में पढ़ाई जा रही विषय वस्तु के लिए बच्चे कितना समझते हैं, इसके आंकलन के लिए टीचर ने स्कूल यूनिफार्म में बच्चों के बीच बैठकर आंकलन किया और जिन बच्चों को समझने में कठिनाई आ रही थी, उन्हें फिर से उनके बीच बैठकर सीखने में सहयोग किया.












