मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह छत्तीसगढ़ी गीत पर झूमी:’पीरित के डोरी’ पर बेटे गोला के साथ बनाईं रील; बोली- बहुत प्यारा गाना है

रायपुर.फेमस कॉमेडियन भारती सिंह को छत्तीसगढ़ी गीत ‘पिरीत के डोरी’ काफी पंसद आया। उन्होंने अपने बेटे गोला के साथ इस गाने पर इंस्टाग्राम रील भी बनाई है। भारती ने खुद ये वीडियो अपलोड कर लिखा है कि ये गाना बहुत ही प्यारा है। इस गाने पर मां-बेटे के बीच प्यार भी नजर आ रहा है। गोला भी अपनी मां भारती के साथ इस गाने पर मुस्कुराता दिख रहा है।

इस गाने को प्रदेश के यंग म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी तुषांत कुमार और मोनिका वर्मा ने तैयार किया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म “ले चलहू अपन दुवारी के गाने पिरीत के डोरी नाम के इस गाने पर भारती को झूमता देख, छत्तीसगढ़ी म्यूजिक लवर्स भी हैरान हैं, बहुत से लोगों ने इस गाने पर इसी तरह रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। सोशल साइट्स पर ये गाना 1.2 मिलियन बार देखा जा चुका है।