कोरबा.त्योहारों के इस सीजन में कोल इंडिया के कर्मियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे समय से चली आ रही बातचीत के बाद कोयला कर्मियों का 2024 के लिए परफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड (पीएलआर) यानी बोनस तय कर दिया गया है। इस वर्ष प्रत्येक कोयला कर्मी को 93,750 रुपए बतौर बोनस मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले साल 2023 में यह राशि 85,500 रुपए थी।
### **यूनियन ने रखा था डेढ़ लाख का प्रस्ताव**
रविवार को नई दिल्ली में आयोजित मानकीकरण समिति की बैठक में यूनियन की तरफ से कर्मियों को डेढ़ लाख रुपए बोनस देने का प्रस्ताव रखा गया था। वहीं, कोल इंडिया प्रबंधन की तरफ से 85,000 रुपए का प्रस्ताव दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक चर्चा और बहस चलती रही। यूनियन ने बाद में बोनस राशि को घटाकर 1,25,000 रुपए करने की मांग रखी, लेकिन प्रबंधन इस पर सहमत नहीं हुआ। इससे नाराज यूनियन लीडर्स ने बैठक से बाहर निकलकर आगे की रणनीति बनाई।
### **कड़ी चर्चा के बाद 93,750 रुपए पर बनी सहमति**
काफी माथापच्ची और विचार-विमर्श के बाद बैठक दोबारा शुरू हुई और अंततः कोल इंडिया प्रबंधन और मजदूर यूनियनों के बीच 93,750 रुपए की बोनस राशि पर सहमति बन गई। इस बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की। इसमें बीएमएस के सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस के नाथूलाल पांडेय, शिव कुमार यादव, एटक के रामेन्द्र सिंह, सीटू के डीडी रामनंदन आदि प्रमुख यूनियन नेता शामिल हुए। इसके अलावा बीएमएस के यदगिरी सथाइहा, एचएमएस के रियाज अहमद, एटक के हरिद्वार सिंह और सीटू के आरपी सिंह ने अल्टरनेटिव मेंबर के तौर पर भाग लिया।
इस सहमति से कोल कर्मियों में त्योहार के समय खुशियों का माहौल है।
