पटना 17 जुलाई 2021। IAS अफसर की FIR चार घंटे बाद भी पुलिस दर्ज नहीं कर सकी। नाराज IAS अफसर थाना में ही धरने पर बैठ गया। मामला पटना का है, जहां पूर्व गृह सचिव व BSSC घोटाले के आरोपी IAS सुधीर कुमार आज सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ ही FIR दर्ज कराने का आवेदन दे दिया। FIR आवेदन में मुख्यमंत्री का नाम देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। इधर आईएएस अफसर एफआईआर दर्ज कराने पर पटना के गर्दनीबाग एससी-एसटी थाने में अड़ गये।बता दें कि सुधीर कुमार के बीएसएससी अध्यक्ष रहते हुए 2014 में इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिस मामले में 2017 में इनको निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था. इन्हें तीन वर्ष से अधिक की सजा भी हुई थी. सुधीर कुमार 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. बीएसएससी के अलावा वह गृह विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.












