Hero Bike Showroom में लगी भीषण आग, लाखों की बाइक जलकर खाक,देखिए LIVE VIDEO

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से बड़ी खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक लोरमी में महेश मोटर्स में भीषण आग लगी है. भीषण आग से लाखों की बाइक जलकर खाक हो गई हैं. महेश हीरो मोटर साइकिल शोरूम में रखे 100 से अधिक नए और पुराने मोटर साइकिल जलकर खाक हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि दमकल वाहन सूचना के घंटों बाद मौके पर पहुंची. आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. वहीं मौके पर लोरमी पुलिस की टीम सहित दमकल वाहन मौजूद है.

मिली जानकारी के मुताबिक नए पुराने बाइक जलकर खाक हो गए हैं. शोरूम संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. लोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीडीह की घटना है. दमकल की गाड़ियांम आग बुझाने में जुटी है. आग इतनी भीषण है कि पल भर में शोरूम जलाकर राख हो गया. गाड़ियां खाक में तब्दील हो गई हैं. लपटें भयावह रूप ले रही हैं.