Fire service driver test Chhattisgarh : 26 नवंबर को ड्राइवर भर्ती का अंतिम टेस्ट, चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में

Fire service driver test Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ अग्निशमन सेवा भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। वाहन चालक तथा वाहन चालक-कम-ऑपरेटर पदों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन, शारीरिक माप-जोख और शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी कर चुके उम्मीदवारों को अब अंतिम ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया गया है। यह परीक्षण 26 नवंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

Bastar Naxal Operation : नक्सली नेटवर्क पर करारा प्रहार, हिडमा-राजे समेत 6 मारे गए, 31 माओवादी गिरफ्तार

माना कैंप में होगा अंतिम ट्रेड टेस्ट

अग्निशमन सेवा विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान, माना कैंप (रायपुर) में सुबह 8 बजे से अंतिम ट्रेड टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी। सभी अभ्यर्थियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू ढंग से पूरी हो सके।

मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य

ट्रेड टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेज, जैसे—

  • पहचान पत्र

  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • अनुभव प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

  • निवास/जाति/अन्य आवश्यक प्रमाणपत्र

साथ लेकर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। भर्ती समिति दस्तावेज़ों की सत्यता की जांच उसी दिन करेगी।

ट्रेड टेस्ट क्यों महत्वपूर्ण है?

ट्रेड टेस्ट इस भर्ती प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण चरण माना जाता है। इसमें उम्मीदवारों की—

  • ड्राइविंग क्षमता,

  • वाहन संचालन कौशल,

  • तकनीकी दक्षता,

  • आपातकालीन परिस्थितियों में वाहन संचालन की क्षमता

की जांच की जाएगी। अंतिम चयन की मेरिट इसी टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर तय की जाएगी।

अभ्यर्थियों को क्या ध्यान रखना चाहिए?

  • निर्धारित समय पर स्थल पर पहुँचे

  • सभी मूल दस्तावेजों की फाइल तैयार रखें

  • परीक्षा से पहले वाहन संचालन से संबंधित नियमों और तकनीकी पहलुओं का पुनः अभ्यास करें

  • किसी भी प्रकार की अनियमितता चयन प्रक्रिया पर प्रभाव डाल सकती है

भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण

दस्तावेज़ जांच, शारीरिक फिटनेस और दक्षता परीक्षण पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। 26 नवंबर को होने वाला यह ट्रेड टेस्ट चयन की अंतिम कड़ी है। इसकी सफलता के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।