Flight of the Parrot controversy रायगढ़, छत्तीसगढ़ | 18 अक्टूबर 2025| रायगढ़ जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पालतू तोते के उड़ जाने पर दो भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक जा पहुंची। यह घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम की है, जहां घरेलू तनाव ने हिंसक रूप ले लिया।
Missing Mobile Recovered: सायबर टीम की सतर्कता से मोबाइल रिकवरी में मिली ऐतिहासिक सफलता
क्या है पूरा मामला?
ग्राम टेरम निवासी परमेश्वर बंजारे (36) ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई ईश्वर बंजारे घर में एक तोता पाल रहा था। शुक्रवार, 17 अक्टूबर को तोता पिंजरे से उड़ गया। परमेश्वर उसे ढूंढ़ने के लिए निकला, लेकिन काफी कोशिशों के बावजूद वह तोता नहीं मिला।
घर लौटने पर भाभी गीता बंजारे ने नाराज़गी जताई और तोते की ठीक से खोज न करने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। तभी ईश्वर अपने बेटों हरिशंकर और यशवंत बंजारे के साथ वहां पहुंचा और विवाद और बढ़ गया।
Diwali Gift to workers: श्रमिकों को तोहफा, राज्य सरकार ने भेजी सीधी मदद, दिवाली पर खुशियां दोगुनी
विवाद से हिंसा तक
परमेश्वर ने बताया कि तीनों ने मिलकर गाली-गलौज करते हुए उसे धमकाया और फिर उस पर लात-घूंसे बरसाने लगे। यशवंत ने घर में रखे डंडे से भी हमला कर दिया, जिससे परमेश्वर के पीठ, सिर, घुटने और हाथ में गंभीर चोटें आईं।
इस मारपीट को देख परमेश्वर की पत्नी बीच-बचाव के लिए आई और किसी तरह मामला शांत कराया गया। घायल अवस्था में परमेश्वर थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने ईश्वर बंजारे, हरिशंकर बंजारे और यशवंत बंजारे के खिलाफ मारपीट और धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है।
क्या कहता है यह मामला?
जहां एक ओर समाज में बड़े-बड़े अपराध चर्चा में रहते हैं, वहीं यह घटना इस बात का उदाहरण है कि छोटी-छोटी बातों से भी घरेलू विवाद कैसे विकराल रूप ले सकते हैं। तोते की उड़ान ने पूरे परिवार में तनाव और हिंसा की चिंगारी सुलगा दी।