इंटक नेता संजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कोरबा। पैसे लेकर नौकरी लगाने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं ।।लेकिन इस बार जो मामला सामने आया है वह अपने आप में खास है । दरअसल मजदूरों की हितैषी बनने वाले नेताओं के ऊपर ही इस बार नौकरी के नाम पर पैसे लेने और ठगी करने का आरोप लगा है। इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बालको इंटर के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह और महासचिव जयप्रकाश पर पैसे लेकर नौकरी लगाने की और प्रताड़ित करने और धमकी देने की शिकायत बालको थाने में एक बालको कर्मी ने दर्ज कराई है । बताया जा रहा है कि संजय सिंह और जयप्रकाश ने बालको कर्मी अमोली राम साहू से पैसे लेकर चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज में उनके पुत्र की परमानेंट नौकरी लगाने की बात की थी। जिसकी एवज में लगभग ₹500000 भी दोनों श्रमिक नेताओं ने ऐंठे थे। बार-बार नौकरी के संबंध में पूछे जाने पर वे बालकों कर्मी और उनके पुत्र को धमकी चमकी भी देने लगे थे समय गुजरने के साथ जब नौकरी के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली तब थक हार कर अमोली राम साहू बाल्को थाना पहुंचे और दोनों श्रमिक नेताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध कराया।