जिस भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको से निजीकरण ,विनिवेशीकरण की शुरुवात हुई वहीं से अब निजीकरण के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू होगा…..गोपाल ऋषिकर भारती

राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत के घटक सामाजिक संगठन मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा द्वारा बालको नगर मोर्चा में भारतीय संविधान सुरक्षा सत्संग के आयोजन में आज दिनांक 26/10/2022 को मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल ऋषिकर भारती ने कहा कि बिना घाटे में चलने वाली भारत एल्युमिनियम कंपनी बालको को भारत के संविधान की आदिवासी अंचल की पांचवीं अनुसूची को और स्थानीय भुविस्थापितों के अधिकारों पैरो तले कुचलकर जिस तरह साजिश के साथ विनिवेशीकरण किया गया आज उसके भयानक दुष्परिणाम समाज के हर वर्गो को भुगतने पड़ रहे हैं । विनिवेशीकरण के खिलाफ पूर्व में चले 65 दिनों के लंबे आंदोलन के बाद एम ओ यू समझौते में कहा गया था कि कम्पनी पूर्व की तरह ही चलेगी किन्तु अब यह एक भयानक साजिश का हिस्सा था जिसके तहत भाजपा और कांग्रेस की सत्ता में काबिज कुछ जातिवादी और पूंजीवादी तत्वों ने मिलकर यूनियनों के कुछ दलाल नेताओ को भी बड़ी लालच देकर यह काला समझौता किया था। सरकार का 49% शेयर होने के बावजूद आज कंपनी में ना तो सूचना का अधिकार लागू हो रहा है ना तो संवैधानिक आरक्षण ।इतना ही नहीं तो नौकरियों में भुविस्थपितों,और स्थानीय बेरोजगारों को भी कोई महत्व नहीं मिल रहा है जिससे समाज में भयंकर आक्रोश उत्पन्न हो रहा है जिसके चलते विगत दिनों बालको के एक बड़े अधिकारी को सरेआम पीटा गया था।ऐसी घटनाएं और आगे ना हो इसलिए हम एक शांतिपूर्वक अपील करेंगे कि अब वेदांता के सारे शेयर और संपत्ति जप्त करके बालको का पुनः राष्ट्रीयकरण कर दिया जाए ।हम सभी मजदूर यूनियनों और राष्ट्रीय स्तर के सभी राजनैतिक पार्टियों ,ट्रेड यूनियनों और सामाजिक संगठनों से अपील करते है कि अब वो राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत के साथ खड़े हो।राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा भारत की मांग होगी की जो निजी उद्योग सर्वसमाज के संवैधानिक अधिकार आरक्षण को लागू नहीं करेंगे उन्हें हर हाल में राष्ट्रीयकरण करना होगा।
कार्यक्रम में 26 नवंबर 2022 को भारतीय संविधान दिवस पर सभी लोगों को अपने घरों और मैदानों में सत्संग और सभा सम्मेलन लेकर एक साथ 12 बजकर 25 मिनट पर संविधान उद्देशिका की मिलकर शपथ लेना है इसका भी आव्हान किया गया। 17अक्टूबर 2022 को कलेक्टर कार्यालय के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री ,प्रदेशों के सभी मुख्य मंत्रियों को ज्ञापन देंगे।बालको कम्पनी के समस्त ठेका श्रमिकों और अस्थाई मजदूरों को स्थाई करने। स्थानीय बेरोजगारों को स्थाई रोजगार दिलाने ।सभी वर्गों का संवैधानिक आरक्षण अधिकार को लागू करने।श्रमिक बस्तियों और आश्रित गांवों के लोगों को बेतहाशा बिजली बिलों को बालको द्वारा पूरा करके निःशुल्क बिजली दिलाने।श्रमिक बस्तियों के निवासियों को मकान के पट्टे और जन सुविधाएं दिलाने आदि की मांगे प्रमुख होगी। कार्यक्रम को जिला संयोजक क्रांति कुमार साव,बालको अध्यक्ष प्यारेदास
महंत,उपाध्यक्ष रूपा
महीलांगे,बालको महिला अध्यक्ष रीमा नव रंगे ,संभागीय सचिव सुरुज मन्नेवार , ने मुख्य रूप से संबोधित किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक और मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।