कोरबा, 13 अक्टूबर 2024:* कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस साल दुर्गा पूजा और गरबा उत्सवों की धूम मची हुई है। बाल्को सेक्टर-4, हाउसिंग बोर्ड बाल्को, परसाभाटा, नेहरू नगर, ढेंगुरनाला, राता, भदरापारा, लालढाट, संजय नगर, पुरानी बस्ती कोरबा और एम.पी. नगर सहित विभिन्न स्थानों पर गरबा महोत्सव और दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हर जगह भक्तों और श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा, और इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
बाल्को सेक्टर-4 में गरबा उत्सव का आयोजन काफी भव्य रहा, जिसमें बड़ी संख्या में युवक-युवतियों ने पारंपरिक परिधानों में गरबा नृत्य किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सम्मिलित हुए विशिष्ट व्यक्तियों ने आयोजन की सराहना की और युवाओं के इस उत्साह को प्रेरणादायक बताया। इसी तरह हाउसिंग बोर्ड बाल्को और एम.पी. नगर में भी गरबा महोत्सव का रंगारंग आयोजन हुआ। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे लोगों ने गरबा नृत्य में हिस्सा लिया और माता रानी की आराधना की।
कोरबा जिले के विभिन्न इलाकों जैसे परसाभाटा, नेहरू नगर, ढेंगुरनाला, राता, भदरापारा, लालढाट और संजय नगर में दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया। दुर्गा पूजा पंडालों को विभिन्न आकर्षक थीमों से सजाया गया, जहाँ श्रद्धालु बड़ी संख्या में माँ दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे। संजय नगर और पुरानी बस्ती में आयोजित दुर्गा पूजा ने भक्तों को आध्यात्मिक अनुभूति दी। भक्तों ने माता दुर्गा की आरती में शामिल होकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
रविशंकर नगर में दुर्गा पूजा के दौरान विशेष भोग-भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य अतिथियों ने भी पूजा स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित इन कार्यक्रमों में भव्य पंडाल, साज-सज्जा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
दुर्गा पूजा और गरबा उत्सव के आयोजनों में सामुदायिक सहभागिता और आपसी सहयोग का माहौल देखने को मिला। हर वर्ग के लोगों ने इन उत्सवों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आर.पी. नगर में आयोजित गरबा महोत्सव में भी बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अतिथि के रूप में सम्मिलित विशिष्ट व्यक्तियों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजकों की सराहना की।
कोरबा में इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन लोगों को एक साथ आने का मौका देते हैं और समाज में आपसी मेलजोल और सद्भावना को बढ़ावा देते हैं।