जांजगीर-चांपा। जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के मिस्दा गांव में एक युवती ने लव अफेयर के कारण खुदकुशी कर ली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव आ गया, जिसे 21 लोगों ने देखा। युवती का नाम अंकुर नाथ (19) है, जिसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
लाइव वीडियो के दौरान ग्रामीणों ने की कोशिश
अंकुर नाथ ने आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो किया, जिसमें उसे फांसी लगाते हुए देखा जा सकता था। वीडियो देखने के बाद युवती के रिश्तेदार और गांव के कुछ लोग तत्काल मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक युवती ने दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों को लगा कि युवती बेहोश है और उसे तुरंत नवागढ़ सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम-प्रसंग और सोशल मीडिया पर लड़ाई की आशंका
ग्रामीणों ने बताया कि अंकुर नाथ अक्सर मोबाइल में व्यस्त रहती थी और सोशल मीडिया पर रील्स बनाती थी। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि उसने किसी के साथ प्रेम संबंधों में विवाद या सोशल मीडिया पर गलत कमेंट के कारण यह कदम उठाया।
