गो-सेवक का गला काटने का तरीका था ISIS जैसा:2 आरोपियों का आतंकी कनेक्शन, UAPA के तहत FIR; छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसी कार्रवाई

कवर्धा में गौ-सेवक साधराम यादव हत्याकांड मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों पर UAPA की धारा 16 के तहत मामला दर्ज किया है।कवर्धा में गो-सेवक साधराम यादव हत्याकांड में दो आरोपियों पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रदेश में पहली बार गैर नक्सल मामले में UAPA के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस अफसरों के मुताबिक, जांच में दोनों आरोपियों का आतंकी कनेक्शन मिला है।

SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि, साधराम यादव की हत्या का तरीका आतंकी संगठन ISIS से मिलता जुलता है। आरोपियों अयाज खान और इद्रीस खान के लैपटॉप की जांच की गई। अयाज के जम्मू-कश्मीर जाने और संदिग्धों के संपर्क का पता चला है।

SP डॉ. पल्लव ने बताया कि, डीएसपी के नेतृत्व में टीम जम्मू-कश्मीर भेजी गई। लोगों के बयान पर पता चला कि कहीं ना कहीं राम मंदिर उद्घाटन को लेकर आरोपियों के मन में रोष था। हत्या कर डर फैलाना ही इनका मकसद था। ये आरोपी पहले हुए झंडा कांड में भी शामिल थे।

गले को रेत कर हड्‌डी तक को काटा

एसपी ने बताया कि, साधराम का गला रेत कर हड्डी तक को काटा। गले के पीछे स्किन तक पहुंचाया गया। इससे हत्या का तरीका है, वह आतंकी संगठन ISIS के जैसा है। इनका संपर्क जिन लोगों के साथ था, वह भी इसी डायरेक्शन में इंडिकेट करते हैं।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि, निश्चित रूप से जो साक्ष्य हमारे पास हैं, उसको कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। उम्मीद है कि इसमें कन्वेंशन किया जाएगा। जैसे-जैसे जांच में खुलासा होगा। आरोपियों पर धारा लगाई जाएगी। वारदात से संबंधित और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।