कोरबा, 25 नवंबर 2024। कोरबा जिले के कटघोरा अनुभाग के विभिन्न थानों में लावारिस वाहनों की नीलामी का आयोजन किया गया, जिससे सरकारी खजाने में 11 लाख रुपये की रकम जमा हुई। यह नीलामी पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर आयोजित की गई, जिनका उद्देश्य थानों में खड़े लावारिस वाहनों का निस्तारण और प्रशासनिक सुधार था।

454 वाहनों की नीलामी
इस नीलामी में कटघोरा, दर्री, कुसमुंडा, बांकी मोगरा और दीपका थानों में कुल 454 वाहनों की नीलामी हुई। कटघोरा थाना से 138 वाहन नीलाम होकर 3,19,000 रुपये, बांकी मोगरा से 32 वाहन 1,04,300 रुपये, कुसमुंडा से 50 वाहन 1,23,000 रुपये, दीपका से 193 वाहन 4,29,000 रुपये और दर्री थाना से 41 वाहन 1,34,106 रुपये में नीलाम हुए। इस प्रक्रिया से कुल 11,09,406 रुपये की राशि सरकार के खाते में जमा हुई।

नीलामी से हुआ दोहरा फायदा
यह नीलामी केवल राजस्व संग्रहण का माध्यम ही नहीं थी, बल्कि थानों में वर्षों से खड़े लावारिस वाहनों के कारण उत्पन्न गंदगी और अव्यवस्था को भी समाप्त किया गया। इससे थानों की साफ़-सफाई सुनिश्चित हुई और वाहनों के रखरखाव के लिए भी अब कोई स्थान खाली हुआ।

आगे की योजना
इस नीलामी प्रक्रिया को लेकर और भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। 27 नवंबर 2024 को कोरबा अनुभाग में 237 वाहनों की नीलामी होगी, वहीं 29 नवंबर 2024 को पाली और पौड़ी उपरोड़ा अनुभागों में क्रमशः 90 और 72 वाहनों की नीलामी प्रस्तावित है। इस प्रकार कुल 399 वाहनों की नीलामी की जाएगी।

नागरिकों को मिलेगा लाभ
इस नीलामी प्रक्रिया से न केवल सरकार को आय हो रही है, बल्कि यह नागरिकों के लिए भी एक संदेश है कि प्रशासन इस तरह की अव्यवस्थाओं से निपटने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग विभिन्न विकास कार्यों में किया जाएगा, जिससे आम जनता को लाभ होगा।