KNN24.COM/पेंड्रा। जिले में आज एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और तीन बच्चों को कुएं में फेंककर खुद भी कुएं में कूद गई। फिलहाल पेंड्रा पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है। मामला पेंड्रा थानांतर्गत आमाडाँड़ के डोंगरापारा का है, जहां आज सुबह 4:00 बजे महिला ने पहले तो अपने पति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया फिर महिला ने अपने तीन बच्चों को घर से लगे बाड़ी के पास कुएं में फेंका और खुद भी कुएं में कूद गई। घटना की जानकारी आसपास के रहवासियों को लगी जिसके बाद लोगों ने कुएं में कूदकर पहले तो तीनों बच्चों को निकाला और महिला को भी कुएं से निकाला। जिसके बाद महिला फिर से दूसरे कुएं में कूद गई, जिसे ग्रामीणों ने फिर निकाला और डायल 112 को फोन किया। इसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल पति घायल तीनों बच्चे और महिला को लेकर पेंड्रा के जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। वही बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है जिनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। आरोपी महिला को थाने लाया गया है और पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। वहीं महिला के परिजनों और पड़ोसियों ने बताया कि पारिवारिक समस्या के साथ-साथ महिला पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, जिसका इलाज भी कराया जा रहा था। जिसके बाद आज तड़के सुबह 4 बजे महिला ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पेंड्रा पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।