बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा:मां काली ने रौद्र रूप में नृत्य कर किया असुरों का वध; कटप्पा के साथ झूमा अघोरी दल

राजनांदगांव शहर में बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। बाबा महाकाल की इस यात्रा में हरियाणा, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। महाकाल मित्र मंडल द्वारा शुक्रवार को निकाली गई शोभायात्रा में ओडिशा के कटप्पा बाजा दल के साथ ही हरियाणा के अघोरी भक्तों के दल ने आकर्षित किया।

वहीं जबलपुर के मयूर डांस ने भी लोगों का मन मोह लिया। बाबा महाकाल की भव्य शोभायात्रा राजनांदगांव शहर के गुरुद्वारा चौक से निकाली गई। शोभायात्रा मानव मंदिर चौक, गांधी चौक, भारत माता चौक होते हुए जयस्तंभ चौक पर समाप्त हुई, जहां आरती के बाद प्रसाद और रुद्राक्ष का वितरण भी किया गया।

श्रद्धालुओं ने लगाए बाबा महाकाल के जयकारे।
श्रद्धालुओं ने लगाए बाबा महाकाल के जयकारे।

मां काली ने किया असुरों का वध

शोभायात्रा के दौरान भगवान शिव जी के सामने मां काली ने रौद्र रूप में नृत्य कर असुरों को वध किया। विशाल हाथी ने बाबा महाकाल की शोभायात्रा की अगुवानी की। विशाल झांकी में महाकाल की भस्म आरती आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में ओडिशा के कालाहांडी से पहुंचे कटप्पा बाजा दल के 25 कलाकार और हरियाणा से पहुंचे 11 अघोरी भक्त नाचते-झूमते हुए नजर आए।