Hammer Attack बिलासपुर, छत्तीसगढ़। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बार फिर पड़ोसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मिनोचा कॉलोनी, मंगला चौक निवासी अजय विश्वकर्मा नामक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग और उसके दोस्तों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के अनुसार, गाड़ी में तोड़फोड़ करने से रोकने पर आरोपियों ने युवक और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक के सिर पर हथौड़ी से वार किया गया, जिससे उसका सिर फट गया।
Independent venezuela: भारत पर बरसी माचादो की तारीफों की झड़ी, पीएम मोदी को दिया विशेष आमंत्रण
घटना की शुरुआत दिवाली के दौरान हुई, जब अजय की कार के सीट कवर पर ब्लेड से निशान पाए गए थे। इस पर वह युवकों पर नजर रखने लगा। अजय ने बताया कि उसके भाई ने पड़ोस के नाबालिग और उसके दोस्तों को कार का टायर पंचर करते और तोड़फोड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जब उसके भाई ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते नाबालिग के घर के अन्य सदस्य भी मौके पर पहुँच गए।
Proud Moment: नवा रायपुर में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा
आरोप है कि इन सभी ने मिलकर अजय और उसके भाई पर मारपीट की और हथौड़ी से वार कर दिया, जिससे अजय का सिर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वह नाबालिग लड़का पहले भी उत्पात मचाता रहा है और विरोध करने वालों से गुंडागर्दी करता है, जिसका समर्थन उसका परिवार करता है, जिससे उसका हौसला बढ़ गया था।
