बेंगलुरू.कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल में हेडमास्टर ने सैलून मालिकों से अपील की है, कि स्कूली बच्चों के हीरो जैसे बाल न काटें। उनकी इस सलाह को सैलून वालों ने मान भी लिया है।
हेडमास्टर का कहना है, इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है। वह फिल्मों की तरफ अट्रैक्ट होते हैं। नतीजन उनका एग्जॉम रिजल्ट खराब आता है।
बच्चे हेबुली स्टार सुदीप जैसी हेयरस्टाइल करवा रहे थे
यह मामला बागलकोट जिले के जमाखंडी के कुलहल्ली का है। यहां एक सरकारी हाई स्कूल के हेडमास्टर शिवाजी नाइक ने स्कूली बच्चों को हेबुली फिल्म स्टार किच्चा सुदीप जैसे बाल कटवाते हुए देखा।
उन्होंने गांव में सैलून के मालिक को लेटर लिखा और अनुरोध किया कि बच्चों के हीरो जैसे बाल न काटें। हैरानी की बात यह है कि एक सैलून के मालिक चन्नप्पा सिद्धारमप्पा ने नाइक की इस सलाह को मान लिया और बच्चों के बाल काटना बंद कर दिया।