Health Education रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 9 नए नर्सिंग कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए 78 करोड़ 15 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
Bharat taxi: भारत टैक्सी: सरकार का नया मिशन, रोजगार और ईमानदार कमाई दोनों एक साथ
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह निर्णय प्रदेश में नर्सिंग शिक्षा को नई दिशा देगा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल मानव संसाधन तैयार करने में मदद करेगा।
मामूली विवाद से बढ़ा कत्ल का मामला, पुलिस ने किया खुलासा
प्रत्येक नर्सिंग कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 8 करोड़ 68 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। ये कॉलेज दंतेवाड़ा, बैकुंठपुर, बीजापुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, धमतरी, जांजगीर-चांपा और नवा रायपुर (अटल नगर) में स्थापित किए जाएंगे।
इन कॉलेजों के निर्माण से दूरस्थ और जनजातीय अंचलों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण नर्सिंग शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह पहल स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगी और राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता मजबूत करेगी।
