ब्रैम्पटन.एक बार फिर खालिस्तानी चरमपंथियों ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमला किया है। खालिस्तानी चरमपंथियों ने भक्तों को लाठे-डंडे से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मामला कनाडा के ब्रैम्पटन में स्थित हिंदू सभा मंदिर की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य है।
बता दें कि कनाडा हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है। कनाडा में 2022 के बाद से लगभग 20 से अधिक हिंदू मंदिरों को इसी तरह से निशाना बनाया गया है। कनाडा की लॉ एंफोर्समेंट एजेंसियां अभी तक इन घटनाओं के पीछे के लोगों की पहचान नहीं कर सकी हैं।हिंदू फोरम कनाडा ने X पर यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बहुत परेशान करने वाली तस्वीरें. खालिस्तानियों ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला किया है। यह अस्वीकार्य है। एचएफसी ने अपने इस पोस्ट में ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन, स्थानीय पुलिस, ओंटारियो केप्रीमियर डग फोर्ड और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टैग भी किया।