वायुसेना का परिवहन विमान सी -17 ग्लोबमास्टर लेह एयरपोर्ट पर फंसा, सभी उड़ानें रद्द

लेह .भारतीय वायुसेना का एक परिवहन विमान सी -17 ग्लोबमास्टर मंगलवार को लद्दाख के लेह एयरपोर्ट पर फंस गया। अधिकारियों के अनुसार सर्विसेस इश्यू के चलते विमान फंसा है। इसके चलते लेह हवाईअड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें आज रद्द कर दी गईं।