राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु अत्यावश्यक रेमडिसिविर दवाई की आपूर्ति एवं राज्य के भीतर वितरण एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला कलेक्टरों केसाथ समन्वय, मुंबई तथा हैदराबाद के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय करने हेतु श्री हिम शिखर गुप्ता, भा.प्र.से. (2007) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ राज्य नोडल अधिकारी का अतिरिक्तप्रभार सौंपा गया है। श्री हिम शिखर गुप्ता अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य अधिकारियों तथा जिला प्रशासन से समन्वय कर कार्य का संपादन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।