
आईआईटी और एनआईटी सिस्टम में दाखिले के लिए 12वीं में 75 प्रतिशत अंकों की बाध्यता फिर से लागू कर दी गई है। इससे 2021 और 2022 में 12वीं में 75% अंक हासिल नहीं करने वाले सामान्य वर्ग के रिपीटर छात्र, आईआईटी तथा एनआईटी में दाखिले की दौड़ से बाहर हो गए हैं।
इन छात्रों को जेईई मेन और एडवांस्ड में बेहतर स्कोर करने के बाद भी उच्च इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला नहीं मिलेगा। कोविड के कारण 2021 और 2022 में इन संस्थानों में दाखिले के लिए 75 प्रतिशत अंकों की बाध्यता हटा दी गई थी। जेईई मेन के इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दाखिले के लिए जारी पात्रता नियमों में फिर से इस प्रावधान को जोड़ा गया है।
इससे 2022 में मेन तथा एडवांस्ड क्लियर नहीं कर 2023 में मेन तथा एडवांस्ड देने वाले छात्रों को सीधा नुकसान होने वाला है। अगर एनटीए पहले ही पात्रता बता देता तो 2022 सेशन के छात्रों के पास सीबीएसई की इंप्रूवमेंट परीक्षा देने का अवसर होता।
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च में होनी है। इसमें देशभर से करीब नौ लाख छात्रों के साथ आईआईटी में दाखिले की दौड़ शुरू होती है। जो छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाते, वे जेईई मेन के स्कोर पर एनआईटी सिस्टम में दाखिला लेते हैं। एडवांस्ड के स्कोर पर आईआईटी और मेन के स्कोर पर एनआईटी, ट्रिपलआईटी और सेंट्रल फंडेड सहित अन्य अन्य इंस्टीट्यूस में दाखिला मिलता है।
लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स होंगे प्रभावित
देश में आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 112 संस्थानों की 54 हजार 477 सीटों पर जोसा काउंसलिंग के जरिए दाखिला मिलता है। इसके लिए नौ लाख छात्रों के बीच कॉम्पिटिशन होता है, लेकिन मात्र 55 हजार छात्र ही इन संस्थानों में जगह बना पाते हैं। सीमित अटैम्प्ट होने के कारण अधिकांश छात्र रिपीट करते हैं। इनकी संख्या सात लाख से अधिक बताई जा रही है।
कोरोनाकाल में कॉम्पिटिशन पर किया अधिक फोकस
12वीं में 75% अंकों की बाध्यता हटाने के बाद छात्रों ने कॉम्पिटिशन एग्जाम पर ही फोकस किया। इस कारण 2022 व 2021 में कई छात्र 12वीं में 75% अंक हासिल किए बिना ही आईआईटी व एनआईटी तक पहुंच गए। अब इसी साल के ही रिपीटर्स पर 75% की अनिवार्यता लागू कर दी।
आईआईएम कैट: दो सवाल ड्रॉप…
आईआईएम बेंगलुरु द्वारा आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट की आंसर-की जारी होने के बाद मिले ऑब्जेक्शन पर दो सवालों को हटा दिया गया है। पहला सवाल 27 नवंबर को दूसरी और इस दिन की तीसरी शिफ्ट से इसी सेक्शन से दूसरा सवाल हटाया गया है।










