पूर्व में दिए गए मांग पत्र के संदर्भ में भाजपा नेताओं और बालको प्रबंधन के मध्य हुई बैठक, कई विषयों पर बनी आम सहमति, बालकों की जनता को आने वाले दिनों में मिलेगा लाभ

कोरबा। कोरबा में भाजपा नेताओं और बालको प्रबंधन की एक बैठक की गई । जिसमें पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर विस्तार से चर्चा की गई। बालको क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को देखते हुए भाजपा नेताओं ने बालको प्रबंधन से कई बार पत्राचार किया था । जिस पर सकारात्मक पहल करते हुए प्रबंधन के अधिकारी के साथ नेताओ की बैठक संपन्न हुई। भाजपा नेताओं ने इस दौरान बालको प्रबंधन के सामने बालको क्षेत्र के लोगों की समस्याएं रखी।

चर्चा में राख के उचित निपटान पर विशेष फोकस किया गया । जानकारी मिली कि जगह जगह राख फेंकने वालों के ऊपर प्रबंधन के द्वारा पेनाल्टी लगाई गई है। और जिन खुले स्थानों पर राख को डंप किया गया है उन स्थानों पर जल्दी मिट्टी फीलिंग करवाई जाएगी।

इसके साथ ही बालको प्रबंधन ने अपने ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी है कि राख के निपटान को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोजगार के मामले में स्थानीय लोगों को तवज्जो देने के बात पर भी प्रबंधन ने सहमति दी है ।इसके साथ ही ठेकेदारों को भी स्थानीयता के आधार पर वरीयता व उनके अनुरूप काम देने पर भी प्रबंधन ने हामी भरी है।वर्ष 2020-21 में कोरोना काल में संयंत्र में कार्यरत नियमित कर्मचारियों के रुके हुए इंक्रीमेंट का भुगतान जल्द से जल्द करने, मंगल भवन का जीर्णोद्धार कर पुनः कर्मचारियों को उपलब्ध कराने व अनुकंपा नियुक्ति पुनः प्रारंभ करने के विषय पर भी भाजपा नेताओं और बालको प्रबंधन के मध्य गहन मंथन किया गया।

इस बैठक में मुख्य रूप से लखन लाल देवांगन पूर्व संसदीय सचिव विधायक कटघोरा, देवेंद्र पांडे पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय जिला सहकारी मर्यादित बैंक, राजेंद्र पांडे जिला अध्यक्ष भाजपा कोरबा, केदारनाथ अग्रवाल विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा कोरबा, गिरीश शर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा कोरबा, वही बालको प्रबंधन की ओर से अवतार सिंह, सुमन, चंदन मिश्रा के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता बालको प्रबंधन के अधिकारी शामिल हुए।