कोरबा: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल, खरहरकुड़ा में धूमधाम से समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रामसिंह अग्रवाल जी ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्वतंत्रता के महत्व पर संबोधित किया।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद श्री रामसिंह अग्रवाल जी ने ध्वजारोहण किया। तिरंगे के फहराने के बाद, सभी ने मिलकर देशभक्ति के गीत गाए और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया। स्कूल के बच्चों ने भी इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें नृत्य, गीत, और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल कर दिया।












