अबूझमाड़ के खिलाड़ी मुंबई में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के खिलाड़ी रियालिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में अपना हुनर दिखा रहे हैं। 14 मलखंभ खिलाड़ियों ने पहले राउंड में जजों का दिल जीत लिया है। इन खिलाड़ियों ने पहला राउंड जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।

मशहूर रैपर बादशाह, एक्ट्रेस किरण खेर और शिल्पा शेट्टी रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट की जज हैं। तीनों ही जज पहले राउंड में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर हैरान रह गए। इस दौरान रैपर बादशाह को खिलाड़ियों ने आदिवासी परंपरा से जुड़ा गौर मुकुट भी पहनाया।

कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि, 2016 में नारायणपुर में कुछ संस्था में जाकर ट्रेनिंग देनी शुरू की थी। लेकिन कोरोना काल में 2020 के बाद दूसरी संस्थाओं ने उन्हें आने से रोक दिया था। जिसके बाद कोच ने खुद अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी शुरू की। फिलहाल उनके रेसिडेंशियल में 30 खिलाड़ी रहते हैं और वहीं ट्रेनिंग भी लेते हैं