कोरबा.इंदिरा विहार विकास समिति एवं इंदिरा विहार महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में 15 अगस्त 2023 मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया काफी संख्या में इंदिरा विहार के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए एवं बच्चों द्वारा काफी सुंदर प्रस्तुति दी गई।
जिसमें महापौर श्री राज किशोर प्रसाद, इंदिरा विहार विकास समिति के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, सचिव तुषार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सी ए आशीष अग्रवाल, इंदिरा विहार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि श्रीवास सचिव मुक्ता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भूमिका अग्रवाल एवं इंदिरा विहार के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्षों एवं पूरी कार्यकारिणी सहित इंदिरा विहार के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।उपयुक्त जानकारी प्रचार-प्रसार प्रमुख हितेष अग्रवाल द्वारा दी गई।












