सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में इंस्ट्राग्राम के जरिए दोस्ती कर एक युवती से दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया है।

मामला चांदनी थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता ने 1 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वर्ष 2023 में उसकी मुलाकात इंस्ट्राग्राम के माध्यम से पटना निवासी चिंतामणी से हुई। बातचीत बढ़ने पर आरोपी ने उसे झांसा दिया कि वह उसे फिल्मों में काम दिलाएगा और 1.5 लाख रुपये मासिक वेतन दिलवाएगा।

आरोपी के झांसे में आकर पीड़िता पटना पहुंची, जहां आरोपी ने उसे किराए के कमरे में ले जाकर मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए दुष्कर्म किया। करीब एक माह बाद पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची, लेकिन आरोपी ने फोन कर पैसे की मांग की और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

डर के कारण पीड़िता फिर पटना गई, जहां आरोपी ने दोबारा उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो-फोटो बनाकर फर्जी आईडी के माध्यम से वायरल कर दिया।

पीड़िता की शिकायत पर थाना चांदनी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की और तकनीकी व भौतिक साक्ष्यों के आधार पर उसे पटना से गिरफ्तार कर सूरजपुर लाया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।