रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी डी श्रवण को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा रहा है। राज्य सरकार ने उन्हें एनआईए में प्रतिनियुक्ति की अनुमति दे दी है। डी श्रवण, जो डीआईजी रैंक के अधिकारी हैं, पाँच साल के लिए एनआईए में अपनी सेवाएं देंगे।

डी श्रवण का पूरा नाम दावुलुरी श्रवण है और वे मूल रूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने एमए और एमफिल की डिग्री हासिल की और इसके बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर भारतीय पुलिस सेवा (IPS) ज्वाइन की।

अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद डी श्रवण को प्रशिक्षु आईपीएस के तौर पर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में नियुक्त किया गया। उन्होंने जगदलपुर कोतवाली में थाना प्रभारी के रूप में सेवाएं दीं और एसडीओपी (उप पुलिस अधीक्षक) केशकाल की जिम्मेदारी भी संभाली। उनके नेतृत्व में सुरक्षा और कानून व्यवस्था से संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए, जिससे उनकी दक्षता और नेतृत्व क्षमता का परिचय मिला।

डी श्रवण के एनआईए में प्रतिनियुक्ति पर जाने से छत्तीसगढ़ पुलिस को एक कुशल अधिकारी खोना पड़ेगा, लेकिन उनकी राष्ट्रीय स्तर पर सेवाएं देने का अवसर उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। एनआईए में वे देशभर में चल रही आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों में अपनी भूमिका निभाएंगे और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में अपना योगदान देंगे।

यह प्रतिनियुक्ति डी श्रवण के करियर में एक नई दिशा प्रदान करेगी, जहां वे अपनी विशेषज्ञता और अनुभव का उपयोग राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में करेंगे।