सार्वजनिक श्री रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन करवा रहा है जनसेवा सहयोग मंडल घुड़देवा, 9 दिनों तक बहेगी भक्ति की अविरल धारा

कोरबा। कोरबा के उपनगरीय घुड़देवा में जनसेवा सहयोग मंडल के द्वारा सार्वजनिक श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महा पुराण का आयोजन 11 फरवरी से किया जाएगा। नव दिवसीय कार्यक्रम का समापन गीता पाठ, तुलसी वर्षा, हवन व सहस्त्रधारा ब्राम्हण भोज व विसर्जन के साथ किया जाएगा । आपको बता दें कि यहां पर पंडित कमल तिवारी जी अपनी मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराएंगे। आयोजन समिति ने भक्तजनों से प्रार्थना की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे पुण्य अर्जित करें।।