लंदन.लंदन के भारतीय हाई कमीशन में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में तोड़फोड़ की गई है. रविवार शाम को बड़ी संख्या में खालिस्तान समर्थक हाई कमीशन के बाहर इकट्ठा हुए. इनमें से एक शख्स बिल्डिंग में घुस गया और वहां लगे तिरंगे को उतार दिया. इस दौरान इन लोगों के हाथ में खालिस्तानी झंडे और अमृतपाल सिंह के पोस्टर थे. वहीं इस बीच खालिस्तानी नारे भी लगाए गए. उधर, भारत ने इस पर सख्त एतराज जताया और दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब किया है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है. मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक ब्रिटिश सरकार से इस मामले में जल्द गिरफ्तारी करने की उम्मीद जताई गई है. जानकारी के मुताबिक हंगामे के दौरान भारतीय हाई कमिशन में ब्रिटिश सिक्योरिटी नहीं थी. इस पर भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण मांगा है.