KORBA: चावल की अफरा तफरी…जानिए मामला

कोरबा। सहकारी उपभोक्ता भंडार के आड़ पर एक संचालक शहरी क्षेत्र के पांच दुकानों का संचालन कर रहा हैं। महिला सदस्यों की वही की वही जबकि संचालक मालामाल हो रहा है। वजह कुछ और नहीं बल्कि चावल की अफरा तफरी है। गरीबो के नाम दी जाने वाली चावल को डंडी मार व बिचौलियों के माध्यम से बेचकर काली कमाई की जा रही हैं।

हम बात कर रहे मुड़ापार संचालित सरकारी राशन दुकान की । जिनके द्वारा यह दुकान संचालित है उन्होंने ही साकेत नगर तुलसी नगर , कोहाडिया, सुपातराई सहित एमपी नगर का संचालन कर लूट खसोट मचाई है।