कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक निजी शिक्षक पर ट्यूशन के बहाने सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। छात्रा की शिकायत के बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह घटना खरमोरा कॉलोनी इलाके की है। बताया गया कि कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने गई थी। पढ़ाई खत्म होने के बाद शिक्षक ने अन्य बच्चों को घर भेज दिया और छात्रा को यह कहकर रोक लिया कि उसे कुछ समझाना है। एकांत का फायदा उठाकर शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की।











