कोरबा। 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बड़ा बवाल हो गया। चैंपियनशिप ट्रॉफी को रखने को लेकर हॉकी खिलाड़ियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस दौरान कोरबा के खिलाड़ी आयुष पर जांजगीर जिले के खिलाड़ी हेमंत ने हॉकी स्टिक से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से आयुष लहूलुहान होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसके सिर पर 14 टांके लगाए गए।
हैरानी की बात यह रही कि घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारी बेखबर नजर आए। घायल छात्र का हाल जानने कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जब जिला खेल अधिकारी के.आर. टंडन से इस घटना की जानकारी चाही गई, तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुए पल्ला झाड़ लिया।
सूत्रों के अनुसार, ट्रॉफी रखने को लेकर शुरू हुआ विवाद विद्युतगृह विद्यालय में और भी उग्र हो गया, जहां खिलाड़ियों को ठहराया गया था। वहीं, आयुष के साथी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और आयोजन समिति ने इस गंभीर मामले को नजरअंदाज किया है।
फिलहाल जिला अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र ने शून्य में अपराध दर्ज किया है। अब देखना यह होगा कि इस गंभीर लापरवाही और खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक को लेकर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।