कोरबा, 18 अक्टूबर 2024 – मानिकपुर एसईसीएल खदान के निर्माणाधीन ब्रीज से 32 एमएम का 1.744 टन सरिया चोरी करने वाले 6 आरोपियों को दीपका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले दो आरोपी भी हिरासत में लिए गए हैं। चोरी का सरिया और अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में चौकी प्रभारी नवीन पटेल के नेतृत्व में की गई।