आज, 01 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी की अध्यक्षता में कोरबा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑटो संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीमती नेहा वर्मा और उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री बेनेडिक्ट मिंज भी उपस्थित रहे।
बैठक में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। चालक को यूनिक नंबर लिखवाने, बेतरतीब वाहन पार्किंग से बचने, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने और रेड सिग्नल का उल्लंघन न करने के लिए कहा गया।
पुलिस ने चालकों से अपील की कि वे स्कूल में चलने वाले ऑटो में ग्रिल लगवाएं और वर्दी हमेशा पहनें। बैठक के दौरान सीएसईबी मोड़, नया बस स्टैंड, टीपी नगर चौक, रेलवे क्रासिंग और बुधवारी बाजार में ऑटो को अनावश्यक रूप से खड़ा न करने की भी सलाह दी गई।
यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें।