वार्ड क्रमांक 3 राताखार बस्ती के साहू मोहल्ले में कलयुगी पुत्र ने मा की हत्या कर दी । कोतवाली पुलिस पहुची मौके पर मौजूद है। मीरा कवंर की हत्या उसके छोटे पुत्र छोटू उर्फ संदीप कवंर ने की है । हत्या किन कारणों से की है ये जांच का विषय है। पहले ही एक पुत्र आपराधिक मामले में जेल की सजा काट रहा है। पुलिस ने कमरे को लॉक कर जांच शुरू की।












