कोरबा, 05 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित राज्योत्सव के दौरान हुई लापरवाही पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त ने काऊकेचर में सम्माननीय जनप्रतिनिधियों के कटआउट परिवहन में घोर लापरवाही बरतने वाले दो उप अभियंताओं अश्वनी दास और अभय मिंज तथा स्वच्छता निरीक्षक सचीन्द्र थवाईत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आयुक्त ने दी कड़ी चेतावनी
आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए कहा कि “माननीय जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने साफ किया कि भविष्य में ऐसी किसी भी लापरवाही पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला
राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर घंटाघर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर ओपन थिएटर मैदान में 2 से 4 नवंबर तक राज्योत्सव 2025 का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत के कटआउट लगाने की जिम्मेदारी नगर निगम की थी।










