कोरबा – हरदीबाजार क्षेत्र के ग्राम अमगांव में आदिवासी देवस्थल के प्रतीक झंडे और पूजा स्थल को तोड़ने का गंभीर आरोप एसईसीएल दीपका के अधिकारियों पर लगा है। ग्रामीणों ने शिकायत में दावा किया कि एसईसीएल के जीएम मिश्रा, मनोज कुमार और कलिंगा कम्पनी के विकास दुबे के साथ उनके बॉउंसरों ने आदिवासी प्रतीकात्मक झंडों और खंभे को तोड़ा और जातिगत गालियाँ दीं। इसके अलावा, उन्हें बेघर करने और खदान में फेंकने की धमकी भी दी गई।

ग्रामीणों ने हरदीबाजार थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए मामले की जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एसईसीएल पर भूविस्थापितों के मामले में लापरवाही और झूठे आरोपों के तहत जेल भेजने की भी शिकायत की जा रही है, जिससे प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच तनाव बढ़ गया है।