कोरबा : जिले के नहर में तैरती हुई एक बुजुर्ग की लाश मिली है। लाश मिलने के बाद से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बुजुर्ग के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है । वही बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है।जानकारी के मुताबिक यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां शनि मंदिर के पास सुबह 10:30 बजे के आसपास कुछ लोगों ने देखा कि नहर में एक बुजुर्ग की लाश बह रही है। जिसके बाद कुछ लोगों ने नहर में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाला। बुजुर्ग के शरीर में कई जगह चोट के भी निशान हैं। जिसे देखने पर नहाते वक्त फिसल जाने से नहर में डूब कर मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है, बुजुर्ग के पहचान के लिए आसपास के इलाके में मुनादी कराई जा रही है।












