KORBA: विद्युत विभाग के कर्मचारी ने की आत्महत्या, कुछ दिनों से चल रहा था परेशान

कोरबा जिले के कृष्णा नगर बस्ती में रहने वाले विद्युतकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 29 वर्षीय रूप नारायण चौहान विद्युत विभाग में पिछले 5 सालों से इलेक्ट्रीशियन के पद पर संविदा में पदस्थ था। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।

मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम कुमार साहू ने बताया कि मृतक रूपनारायण चौहान तुलसी नगर जोन में पदस्थ था। परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि वो पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। हालांकि वो किस बात से परेशान था, इस बात का जिक्र उसने अपने परिवारवालों से नहीं किया था, जिसके कारण वे आत्महत्या की वजहों से अनभिज्ञ हैं। परिवारवालों ने कई बार उससे तनाव की वजह पूछी, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।

कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश, पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश, पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

पुलिस ने बताया कि रूप नारायण कुछ दिनों से काम पर भी नहीं जा रहा था। परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद वो अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। गुरुवार को जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो परिजनों को चिंता हुई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, तो रूप नारायण फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल मानिकपुर चौकी पुलिस को दी।