कोरबा – वनमंडल कोरबा के करतला रेंज में हाथियों का दल फिर से दस्तक दे चुका है। पीडिया गांव में हाथियों के पहुंचते ही ग्रामीणों ने शोर मचाकर और ट्रैक्टर लेकर फसलें बचाने का प्रयास किया। हाथियों ने कई बार खेतों में घुसने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से वे जंगल लौटने पर मजबूर हो गए।
इस बीच, घायल हाथी करतला रेंज के जोगीपाली जंगल में पहुंच गया है, जिससे वन विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वन अमला लगातार हाथियों और घायल हाथी की निगरानी कर रहा है। बता दें, यह हाथियों का दल पहले भी पीडिया क्षेत्र और छाल रेंज में फसलों को नुकसान पहुंचा चुका है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं।