कोरबा। ससुराल में लगातार हो रहे अत्याचारों से त्रस्त एक नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने पति, सास, ननद और देवर पर जातिगत भेदभाव और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

प्रेम विवाह के बाद टूटा सुखी जीवन का सपना

ग्राम नरईबोध निवासी काजल भारद्वाज ने डेढ़ साल पहले प्रेम विवाह कर कमलेश महंत के साथ नई जिंदगी की शुरुआत की थी। शादी के शुरुआती दिन खुशहाल रहे, लेकिन जल्द ही यह खुशी दर्द में बदल गई। मृतिका के पिता ने आरोप लगाया कि कमलेश और उसके परिवार वाले काजल को जातिगत ताने देकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

तीन बार झेला जानलेवा हमला

काजल ने पहले भी तीन बार जानलेवा हमले की शिकायत की थी। हर बार उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद ससुराल पक्ष के व्यवहार में सुधार नहीं हुआ।

जहर खाकर मौत को गले लगाया

गुरुवार को काजल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने तुरंत उसे कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और कार्यपालिक दंडाधिकारी ने परिजनों के बयान दर्ज किए।

परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

मृतिका के पिता ने बताया कि ससुराल वाले काजल को आए दिन जातिगत अपमान और मारपीट का शिकार बनाते थे। आखिरकार, इन अत्याचारों से तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।