कोरबा, 17 जनवरी। कोरबा जिले के कोरबी चौकी अंतर्गत बुदापार में 6 जनवरी को हुए गोलीकांड ने एक निर्दोष युवक की जान ले ली। उपचार के दौरान घायल युवक कृष्णा पांडे ने बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह दुखद घटना सरपंच चुनावी दुश्मनी का खौफनाक नतीजा मानी जा रही है।

सरपंच चुनाव की साजिश का शिकार बना युवक
घटना के दिन कृष्णा पांडे उपसरपंच के साथ मोटरसाइकिल पर सवार था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। गोली कृष्णा की पीठ पर लगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाशों का असली निशाना उपसरपंच था, लेकिन गलती से गोली कृष्णा पांडे को लग गई।

पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा, जल्द होगा खुलासा
घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की। जांच में यह साफ हुआ कि सरपंच चुनाव को लेकर पुरानी दुश्मनी इस हमले का कारण बनी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक आज इस मामले का खुलासा करेंगे।

इलाज के दौरान मौत, बढ़ते अपराध पर सवाल
घायल कृष्णा पांडे का इलाज बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में चल रहा था, लेकिन लगातार बिगड़ती स्थिति के कारण उसने दम तोड़ दिया। इस गोलीकांड ने कोरबा जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।