कोरबा। जिले के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार गांव में एक हिरण घायल अवस्था में देखा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने जब यह देखा कि जंगल से भटके हुए हिरण को कुत्ते दौड़ाकर काट रहे थे, तो उन्होंने कुत्तों को भगाकर हिरण को सुरक्षित किया और एक घर में रख लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पशु चिकित्सक द्वारा घायल हिरण का इलाज शुरू किया गया। वन विभाग ने कहा कि हिरण की हालत स्थिर है और उसे पूरी देखभाल दी जा रही है। वन विभाग का कहना है कि हिरण को जल्द ही जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
