KORBA: हेमंत जायसवाल एवं चंद्रप्रकाश जायसवाल को EOW ने किया गिरफ्तार

CG Coal Levy Scamकोरबा। पूर्ववर्तीय सरकार में हुए कोयला लेवी वसूली के मामले में EOW ने कोरबा के दो कोल कारोबारी हेमंत और चन्द्रप्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कोयला घोटाले की जांच में शहर दो युवा कारोबारियों ने कोयला लेवी वसूली करने का काम किया था। ईडी ने कोयला घोटाले में प्रशासनिक सेवा के कई अफसरो को गिरफ्तार किया है। ईडी के बाद EOW ने आज कोरबा के दो कारोबारी हेमंत और चन्द्र प्रकाश जायसवाल को गिरफ्तार किया है।